इंज़माम वहीदी, नई दिल्ली: बचपन से हम आप सुनते आ रहे हैं कि इंसान को अपना लक्ष्य तय कर लेना चाहिए… बिना लक्ष्य के इंसान अधूरा है… कामयाबी उसे ही मिलती है जिसका लक्ष्य सुनिश्चित रहता है… आज हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं दिल्ली की रहने वाली ट्विंकल सहगल से… जिन्होंने अपने बल बुते पर ग्लैम वर्ल्ड में क़दम रखा है… और लगातार कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रही हैं… Pahlikiran.com ने ट्विंकल सहगल से खास बात-चीत की… आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ रोचक तथ्य…
1.आप कहां से ताल्लुक रखती हैं ?
वैसे तो मैं कहना चाहुंगी की सबसे पहले मेरा नाता हिंदुस्तान से है…मेरी जन्म भूमी दिल्ली है औऱ वहीं मेरी परवरिश हुई है…
2.आपकी क्वालिफिकेशन क्या है ?
मेरे घर में शुरू से ही पढ़ाई को सर्वोत्तम माना गया है… मैंने भी इस बात को ध्यान में रखते हुए 12वीं नन मेडिकल में की है… मैं साइंस की स्टुडेंट रह चुकी हूं… मैंने स्कूल के बाद ग्रैज्युएशन बीसीए से किया… उसके बाद डॉट नेट में पोस्ट ग्रैज्युएशन किया… फिर HR से MBA भी किया है…
3.आपने ग्लैम वर्ल्ड ही क्यों चुना ?
मैंने पढ़ाई के तुरंत बाद इस फील्ड में क़दम नहीं रखा था… पहले में इवेंट्स होस्ट करती थी… उसमे ही व्यस्त रहती थी… 5 साल मैंने यूके बेस्ड MNC में दिल्ली में रहते हुए काम किया… पर मुझे हमेशा से क्रिएटिव फील्ड में कैरियर बनाने का शौक था… इसी वजह से मैंने जॉब छोड़ कर इस फील्ड में क़दम रखा… ताकि मैं खुद के हुनर को तराश कर दुनिया के सामने रख सकूं…
4.आपके लिए ग्लैम वर्ल्ड में प्रेरणा के स्त्रोत कौन हैं ?
वैसे तो कोई मेरा खास तौर से आदर्श नहीं है… लेकिन हर कोई जो अपने मेहनत के बल पर यहां तक पहुंचा है… नाम कमाया है, मुझे निरंतर आगे बढ़ने और अच्छा करने की प्रेरणा देता है…
5.आपके परिवार वालों ने आपका कितना साथ दिया ?
शुरुआत में उनके लिए भी ये एक नया तजुर्बा था… मेरे घर से मैं पहली हूं जिसने इस फील्ड को चुना है… ख़ुदा के करम से मुझे ज्यादा परेशानियां नहीं आईं… क्योंकि मैंने इस फील्ड को पढ़ाई और अपने सारे दायित्व को पूरा करने के बाद चुना था.. मेरे परिवार वालों ने इस बखूबी समझा और मुझे मेरे सपने के प्रती काम करने के लिए कोई रोक टोक नही की… मुझे इस बात की बेहद खुशी भी है…
6.इस फील्ड को आप कैसा मानती हैं ?
मैं यह नहीं कहुंगी कि इस फील्ड में सब लोग बहुत अच्छे हैं… हर फील्ड की तरह हर जगह जैसे कि कुछ ब्लैक शीप होते हैं वैसे ही यहां भी हैं… क्योंकि मैं पहली बार घर और समाज से बाहर नहीं निकली थी इसलिए मुझे कोई डर या परेशानी नहीं थी… आपको हर जगह अच्छे और बुरे लोग मिलते हैं…इनसे कैसे बचना है और किन लोगों के साथ मिलकर आगे बढ़ना है वो आप पर निर्भर करता है
7.भविष्य में आगे औऱ क्या करने का इरादा है ?
भविष्य में ऐसे बहुत सारे काम हैं जिन्हें करने की मेरी दिली ख्वाहिश है… ईश्वर की दुआ से नाम औऱ काम बढ़ता रहा तो मैं कुछ NGO के साथ मिलकर काम करना चाहुंगी… समाज के लिए कुछ अच्छा काम करुंगी… मेरी कोशिश रहेगी कि जिन बच्चों के ख़्वाब पूरे नहीं हुए… मैं उन्हें पूरा करने में मदद कर सकूं… बाकि और भी कई ऐसे काम करने हैं जिससे समाज का कुछ भला हो सके…
8.इस फील्ड में अपना कैरियर तलाश सकते हैं या नहीं ?
मैं यही कहना चाहुंगी कि आपका जज्बा किसी भी फील्ड में हो सकता है… चाहे मॉडलिंग हो या एक्टिंग हो या कुछ और… आपको सिर्फ़ चुन लेने से कुछ नहीं होगा… आपको उसके लिए निरंतर प्रयास करने की ज़रूरत है… इस फील्ड में कोई कमी नहीं है… बहुत से लोग ये ज़िंदगी जीना चाहते हैं… जैसे पढ़ाई कर के आप अच्छा मुकाम हासिल करते हैं उसी तरह इस क्षेत्र में भी आप पूरी जानकारी के साथ मेहनत करें… और जरूर आगे बढ़ें…
9.आप युवाओं को क्या संदेश देना चाहेंगी ?
मेरा संदेश उनको यही रहेगा कि अपने आत्म विश्वास को हमेशा बरकरार रखें…कैरियर बनाने के लिए आपकी जो भी ख्वाहिश हो उसके के लिए मेहनत जरूर करें… रातो रात बिना मेहनत किए सब कुछ हो जाएगा ऐसे ख्वाब नहीं देखें… कहते हैं परिश्रम सफलता की कूंजी है… तो परिश्रम करने से बिलकुल भी नहीं चूकें… हो सकता है कभी-कभी परेशानियां भी हो… आपको कुछ समझ में नहीं आए… पर यकीन कीजिए… अगर आपने सच्चाई और सच्चे मन से रास्ता चुना है तो आपको मंजिल ज़रूर मिलेगी… मेरी तरफ़ से आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं…
10.क्या-क्या मुश्किलों का सामना करना पड़ता है ?
जब आप नए होते हैं तो इंडस्ट्री को समझने में काफ़ी वक्त लग जाता है… यह कोई अनोखी बात नहीं है कि ऐसा हर फील्ड में होता है… इस फील्ड में अगर चुनौतियों की बात की जाए तो यहा हर रोज कई लोग अपनी क़िस्मत आजमाते हैं… इस फील्ड में आपको सफर ख़ुद के बल बुते पर तय करना होता है… कोई फॉर्मूला नहीं होता है कि A,B,C पढ़ी और सब चीज़ें सीख ली… आपका खुदका तजुर्बा ही आपको आगे बढ़ाता है…
Nice…