सीवान, पचरुखी: पचरुखी प्रखंड के मोहम्मदपुर गांव के निवासी और समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले समाजसेवी ज़ैद अबरार रौनक और उनके सहयोगियों के द्वारा हर साल अल मजीद मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया जाता है। हर साल की तरह इस साल भी मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन 28 फरवरी को होने जा रहा है। इस कैम्प में सीवान के कई प्रसिद्ध डॉक्टर्स द्वारा मुफ़्त जांच और दवा वितरण किया जाता है। इस साल भी इस कैम्प डॉक्टर अमजद खान, डॉक्टर रमेश्वर सिंह, डॉक्टर दिनेश कुमार, डॉक्टर प्रदीप कुमार, डॉक्टर रियाजुद्दीन अहमद, डॉक्टर के. एहतेशाम, डॉक्टर मिताली सहित कई डॉक्टर और लाल पैथ लैब, अनुराधा जांच घर के डॉक्टर्स द्वारा असहाय ज़रूरतमंदों की सहायता सेवा भाव से की जाएगी और इन सभी कार्यों को करने के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं युवा, ओजस्वी व एक सफ़ल नेतृत्वकर्ता ज़ैद अबरार रौनक जिन्हें पचरूखी के युवा वर्ग में युवातुर्क के नाम से जाना जाता है। इनके इस नेक कार्य में युवाओं की टोली हमेशा उनके साथ लगी रहती है। इन युवा वर्ग में उनके साथ गम्हरिया निवासी युवा समाजसेवी सन्नी श्रिवास्तव, विकास गिरी, निज़ामुद्दीन अंसारी, नंदन यादव, ज़ियाउल हक़, सद्दाम हुस्सैन, धर्मेंद कुमार, तुफ़ैल अहमद, रिशु कुमार, प्रियम राज सिंह, शमीम अख़्तर, सोनु कुमार, अजीत कुमार सहित सैकड़ों युवा मौजूद रहते हैं।
