ज़ेबा वहीदी, नई दिल्ली। कई तरह के लोगों से आप मिल चुके होंगे जो किसी ना किसी के लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं। आज हम आपको मिलवाने जारहे हैं मोनिका बच्चन से जिन्होंने ने बचपन से ही अपना एक अलग लक्ष्य सोच रखा था और उसी में अपना करियर बनाने में जुट गई थीं। मोनिका की कहानी सुनते हैं उनके ज़ुबानी… मोनिका को बचपन से ही फैशन और ज्योतिष विद्या का शौक था और उनका सपना था कि वह मॉडल या ऐस्ट्रोलॉजर बने। परिवार काफ़ि सपोर्टिव था जिस वजह से उन्होंने ने बहुत कम उम्र में ही अपने सपने को साकार कर लिया।
मोनिका ने बीच में दो साल सेहत ख़राब होने की वजह से काम छोड़ दिया था और उनका कॉन्फीडेंस लेवल भी कम हो गया था लेकिन उन्होंने अपने आपको इससे उभारा और अपने को कामयाब करने में जुट गईं। छोटे से मॉडलिंग इवेंट में भाग लेकर ख़ुद को एक अलग पहचान दिया। वहां मोनिका ने खुद को बतौर एस्ट्रॉलोजर लोगों के सामने पेश किया और साथ ही लोगों को बताया कि उसे मॉडलिंग करना बहुत पसंद है। उस वक्त मॉडलिंग शो के जज थे एमटीवी के जगनूर अनेजा और वरुण जम्भ। फ़ैशन और एस्ट्रोलॉजी की वजह से मुझे एक पहचान मिली की युवा लड़की एस्ट्रॉलोजी करती है। धीरे धीरे लोगों ने फ़ेसबुक पर अपना एस्ट्रो जानने के लिए मोनिका से जुड़ते गए और आज मोनिका युवा ज्योतिषों में एक है जिन्हें लोग काफी पसंद करते हैं।
मोनिका ने इस तरह भरी सपनों की उड़ान, जानिए क्या है मामला…
Latest articles
Related articles
मॉडलिंग में किस तरह से इशिका ने बनाया अपना मुक़ाम, देखिये तस्वीरें
आपने बहुत सी मॉडल के बारे में पढ़ा और सुना होगा, लेकिन मॉडल बनने से पहले क्या-क्या मुश्किलें आतीं हैं ये बहुत ही कम...
इस महिला डॉक्टर को है मॉडलिंग का शौक, कई ब्रैंड के साथ कर चुकी है शूट
नई दिल्ली: आज हम आपको जयपुर की रहने वाली प्रियंका चौधरी से मिलवाने जा रहे हैं. वैसे तो प्रियंका पेशे से एक डॉक्टर हैं....
राजनेता हों या फिर हों फ़िल्मी सितारे सबकी पहली पसंद बन चुका है ‘सोमेन 19’,पढ़िए क्या है मामला ?
पटना, बिहार : कौन कहता है, पटना नहीं बदला। पटना बदला है, पटना की सड़कें बदली हैं, सड़कों किनारे बने रेस्टोरेंट बदलें हैं, लोगों...